NationalTop News

हवाई युद्ध की संभावना, वायुसेना ने पायलटों को 2 मिनट में उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को कहा

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने अपने सभी पायलटों को दो मिनट में उड़ान भरने का अलर्ट जारी कर दिया है। ध्यान रहे कि यह अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब देश में कोई जंग शुरू होने वाली हो। सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल शंकर प्रसाद ने कहा कि कोई माने या न माने लड़ाई शुरू हो चुकी है। लड़ाई का यह सिलसिला पाकिस्तान ने शुरू किया है। इसका बड़ा अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा।

सेना ने सभी मिलिट्री एयरपोर्ट और एयरबेस पर अपने विमान तैनात कर दिए हैं और सभी पायलट को दो मिनट में अलर्ट होने के लिए कहा गया है। इससे पहले सेना ने पाकिस्तानी F-16 विमान मार गिराया गया है। यह विमान नौशेरा सेक्टर के लाम वैली में मार गिराया गया है।

कल सुबह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर बड़ी कार्रवाई की थी। वायुसेना ने जैश ए मोहम्मद के कैंप पर बम गिराया था। इस कार्रवाई में 300 से अधिक पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। ध्यान रहे कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बदले में भारत ने यह कार्रवाई की।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH