NationalTop Newsमुख्य समाचार

विंग कमांडर अभिनंदन के माता-पिता का इस गर्मजोशी से हुआ एयरपोर्ट पर स्वागत

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन और देश का जाबाज़ बीटा आज अपने वतन वापस लौट रहे हैं। पाकिस्तानी वायुसेना से लोहा लेने के दौरान पाकिस्तानी सरजमीं पर गिरफ्तार होने वाले अभिनंदन को आज पाकिस्तान आगे बॉर्डर पर रिहा करेगा।दरअसल, दोनों देशों में तनाव के बीच पाकिस्तान सरकार ने भारतीय वायुसेना के पकड़े गए विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पहल के तहत छोड़ने की गुरुवार को घोषणा की। इसके कुछ ही घंटे पहले भारत ने उन्हें बिना शर्त रिहा करने का कड़ा संदेश दिया था।अपने वीर और बहादुर बेटे अभिनंदन को लेने के लिए के चेन्नई से उनके माता-पिता जब फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंते तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। देर रात करीब डेढ़ बजे वे चेन्नई से दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली से फ्लाइट चेंज कर अमृतसर निकल गए।गौरतलब है कि वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल आज कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा बॉर्डर जाएगा. इसके अलावा एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन के माता -पिता भी उन्हे रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से अमृतसर जाने के लिए रवाना हो गए हैं। वे रात को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे. उम्मीद की जा रही है कि वह आज दोपहर 1 बजे के बाद बाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेंगे. खतरे को देखते हुए बाघा बॉर्डर इलाके में BSF की टीम ने काफी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट करके कहा था कि अगर वे वाघा बॉर्डर पर कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिसीव करेंगे, तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava