NationalTop News

चोरी हो गए Rafale के सीक्रेट पेपर, आखिर कौन है इसके पीछे

नई दिल्ली। राफेल विमान सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जिन डॉक्यूमेंट को अखबार ने छापा है वो रक्षा मंत्रालय से चोरी किए गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर यह भी कहा है कि हम इसकी आंतरिक जांच कर रहे हैं। जिन गोपनीय कागजों को अखबार ने छापा है उसको लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि कुछ डॉक्यूमेंट को रक्षा मंत्रालय से चोरी किया गया और आगे बढ़ाए गए है। ये केस काफी अहम है। अखबार ने कुछ गोपनीय जानकारी सार्वजनिक कर दी हैं।

AG ने आगे कहा कि राफेल सौदे पर अगर न्यायिक समीक्षा होती है तो भविष्य की खरीद पर असर पड़ सकता है। विदेशी कंपनियों को इस बारे में विचार करना पड़ेगा। अभी हमें संसद, मीडिया और कोर्ट की कार्रवाई को पार करना पड़ता है। मीडिया की तरफ से कोर्ट को प्रभावित किया जा रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH