NationalTop News

वीके सिंह ने मच्छरों से की आतंकियों की तुलना, बोले- कितने मारे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं

नई दिल्ली| बालाकोट हवाई हमले में मारे गए आतंकियों की संख्या के विरोधाभासी दावों के बीच पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने बुधवार को आतंकियों की तुलना मच्छरों से की। इस मुद्दे पर विपक्ष ने हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ है। वीके सिंह ने एक ट्वीट में कहा, “रात 3:30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट मारा।”

विदेश राज्य मंत्री ने कहा, “अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूं, या आराम से सो जाऊं?” पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष ने भारतीय वायु सेना के हवाई हमले में पाकिस्तान में मरने वाली की संख्या को लेकर सरकार के दावे पर सवाल उठाए थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था कि हवाई कार्रवाई में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। वहीं भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ ने सोमवार को कहा था कि उनकी सेना लाशें नहीं गिनती है लेकिन वायुसेना ने अपने निशाने को भेदा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH