Entertainment

Who Killed Shashtri?, इस सवाल के साथ The Tashkent Files का ट्रेलर हुआ आउट

साल 2018 मानो राजनैतिक मुद्दों पर बन रही फिल्मों का ही साल रहा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनैतिक जीवन पर बनी फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ ज़बरदस्त हिट रही। अब 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में विवेक ओबरॉय पीएम मोदी का किरदार करते हुए नज़र आ रहे हैं।

लेकिन अब एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है जिसके रहस्य से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया है। जी हां इतिहास का एक ऐसा पन्ना जिसको आजतक कोई नहीं खोल पाया न जान पाया उसपर फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है साथ ही
उसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। भारत के दूसरे प्रधामंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्य्मय मौत पर फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है साथ ही इसका टीज़र भी आउट कर दिया गया है।

निया के सबसे बड़े डिमॉक्रेसी का दूसरा प्रधानमंत्री ताशकंद जाता है, वॉर ट्रीटी पर साइन करता है और मर जाता है। सैकड़ों सस्पेंस होते हैं, लेकिन एक शास्त्री जी मरे या मार दिए गए? यह इस देश के मुंह पर ऐसी कालिख है, जिसे मिटाने की, किसी सरकार ने कोशिश नहीं की। हम जानना चाहते हैं कि शास्त्री जी के साथ क्या हुआ था? क्या उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी, या उनका मर्डर किया गया था?’
लेकिन अब एक ऐसी ऐतिहासिक और रहस्य्मयी फिल्म  ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसके रहस्य के बारे में हर कोई जानना चाहता है।इसलिए भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत पर भी फिल्म बनकर तैयार है। मूवी का नाम ‘The Tashkent Files’ है जिसे विवेक अग्निहोत्री निर्देश कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म से किरदारों के लुक भी सामने आ रहे हैं।विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले हेट स्टोरी, Buddha In A Traffic Jam, चॉकलेट आदि फ़िल्में डायरेक्ट की हैं, राजनैतिक पृष्ठभूमि पर बनी ये इनकी दूसरी फ़िल्म है। इस फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नशरुदीन शाह, पंकज त्रिपाठी, मंदीरा बेदी जैसे मंझे हुए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नज़र आएंगे. इसकी रिलीज़ डेट 12 अप्रैल रखी गई है।

 

 

 

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava