Entertainment

‘राम जन्मभूमि’ के लिए कल का दिन है सबसे खास, होने वाला है बड़ा फैसला

‘राम की जन्मभूमि’ के लिए कल कदिन सबसे खास है क्यूंकि कल ‘राम जन्मभूमि’ पर जनता अपना अहम् फैसला देगी। जी हां, 29 मार्च को ‘राम की जन्मभूमि’ फिल्म सभी मुश्किलें पार कर रिलीज होने जा रही है।

हाल ही में इस फिल्म पर रोक लगाने हेतु सम्बन्धित याचिका की मांग की गयी थी, जिसे तत्काल सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई को दो हफ्ते के लिए टाल दिया। याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म के रिलीज होने से राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस में मध्यस्थता की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ेगा।

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एसए बोडबे और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा है कि,’फिल्म और मध्यस्थता में क्या रिश्ता है। दोनों पार्टिया यह विवाद खत्म करना चाहती हैं। कोई फिल्म इस प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर सकता।
ये फिल्म इसी 29 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म राम जन्मभूमि में 1992 में अयोध्‍या में हुई घटनाओं को कहानी की तरह प्रस्‍तुत किया जाएगा।

ये फिल्म इसी 29 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म राम जन्मभूमि में 1992 में अयोध्‍या में हुई घटनाओं को कहानी की तरह प्रस्‍तुत किया जाएगा।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava