NationalTop News

ट्रेन में यात्रियों को मिली ‘मैं भी चौकीदार’ कप में चाय, रेलवे ने वेंडर पर लगाया एक लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। ट्रेनों में यात्रियों को मैं भी चौकीदार’ लिखे कप में चाय दिए जाने को लेकर बवाल हो गया है। शुक्रवार को काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को ‘मैं भी चौकीदार’ लिखे कप में चाय दी गई। सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होते ही बवाल मचा तो रेलवे में खान-पान संबंधी सेवा देखने वाली एजेंसी आईआरसीटीसी ने संज्ञान लिया। देर शाम रेलवे ने भूल सुधार करते हुए चाय के ये कप वापस ले लिए। साथ ही वेंडर पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

रेलवे की ओर से यह सफाई आने से पहले बताया गया था कि लोकसभा चुनाव के दौरान यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “चाय परोसने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्याले पर मैं भी चौकीदार छपे होने की खबर की जांच की गई। यह रेलवे की पूर्व अनुमति के बिना किया गया था।”

आईआरसीटीसी ने कहा, “प्याले तत्काल प्रभाव से वापस कर लिए गए हैं। मालूम हो कि ऐसे कुछ ही प्याले सर्कुलेशन में थे।” आईआरसीटीसी ने बताया कि इस प्रकार की सामग्री का उपयोग प्रचार के लिए करार के आधार पर लाइसेंसधारियों द्वारा किया जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH