NationalSportsTop News

भारतीय राजनीति के इस दिग्गज नेता से मिले सचिन तेंदुलकर, क्या लड़ेंगे लोकसभा चुनाव?

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर ख़बरें चल रहीं हैं कि टीम इंडिया के पूर्व मास्टर ब्लास्टर और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल सचिन ने हाल ही में शरद पवार से उनके आवास ‘सिल्वर ओक’ पर मुलाकात की थी। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसके बाद लोग कहने लगे कि सचिन एनसीपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है। सचिन का लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक हुई और इस दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक हुई और इस दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई।पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि सचिन ने पुलवामा हमले के बाद विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का पक्ष लिया था, जिसपर भाजपा के समर्थकों ने उन्हें ट्रोल किया था। हालांकि शरद पवार ने सचिन का बचाव किया था और उसी पृष्ठभूमि में यह शिष्टाचार मुलाकात हुई।पुलवामा हमले के बाद जब यह मांग उठ रही थी कि भारत को आगामी विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिये तब तेंदुलकर ने कहा था कि वह पाकिस्तान को बिना मैच खेले दो अंक देने के पक्षधर नहीं हैं।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava