NationalTop Newsमुख्य समाचार

‘मिशन शक्ति’ के बाद ISRO की अंतरिक्ष में एक और बड़ी कामयाबी,EMISAT सफलतापूर्वक लॉन्च, दुश्मन की रडार का पता लगाने में सक्षम

‘मिशन शक्ति’ के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण होने के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने एमिसैट सैटेलाइट (EMISAT) लॉन्च कर इतिहास रच दिया है।

आंध्र प्रदेश के  श्रीहरिकोटा से रॉकेट पोर्ट पर सुबह 6:27 भारत के एमिसै उपग्रह को रविवार को 27 घंटों की उलटी गिनती के बाद प्रक्षेपित कर दिया गया। एमिसैट के साथ ही सोमवार को 28 विदेशी नैनो उपग्रह भी प्रक्षेपित किया गया।

इसरो की रिपोर्ट के अनुसार, एमीसैट उपग्रह का उद्देश्य विद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम को मापना है। प्रक्षेपण के लिए पहले चरण में चार स्ट्रैप-ऑन मोटर्स से लैस पीएसएलवी-क्यूएल रॉकेट के नए प्रकार का इस्तेमाल किया जाएगा। पीएसएलवी का भारत के दो अहम मिशनों 2008 में ‘‘चंद्रयान” और 2013 में मंगल ऑर्बिटर में इस्तेमाल किया गया था। यह जून 2017 तक 39 लगातार सफल प्रक्षेपणों के लिए इसरो का सबसे भरोसेमंद और बहु उपयोगी प्रक्षेपण यान है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava