City NewsRegional

SDM ने रोका तो भड़क गए मोदी के मंत्री, जमकर सुनाई खरी-खोटी

बक्सर। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ बिहार के बक्सर के नगर थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बक्सर के किला मैदान में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे और भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत करीब 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बक्सर नगर थाना के प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि आरोप है कि किला मैदान में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया था, जिसके लिए वाहन और समय निर्धारित किया गया था, परंतु मंत्री अधिक वाहनों के काफिले के साथ यहां पहुंचे थे। इस दौरान वहां बक्सर के एसडीएम भी पहुंच गए।

बताया गया है कि एसडीएम सांसद के काफिले को रुकवाया। इसके बाद सांसद चौबे उनके साथ बहस करने लगे और फिर वाहन पर सवार होकर आगे निकल गए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH