NationalTop News

कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, गरीबों को सालाना 72000, युवाओं को 22 लाख नौकरियों का वादा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जनघोषणा पत्र को जनता के सामने रखा। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के इस घोषणापत्र को मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम पांच मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उनके लिए न्याय अहम है। राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए देश की गरीबी अहम है इसलिए न्याय स्कीम लाया जाएगा। वो मानते हैं कि पीएम मोदी का 15 लाख का नारा जुमला था, लेकिन उनकी न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपए गरीबी पर वार करेगी। उन्होंने कहा कि इसके तहत 72000 रु हर साल गरीबों के खाते में डाले जाएंगे।

घोषणा पत्र में दावा किया गया है कि सत्‍ता में आने के बाद सरकार मार्च 2020 तक 22 लाख रिक्‍त पड़े सरकारी पदों को भर देगी। इसके अलावा घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायत में रोजगार देने का भी वादा किया गया है। घोषणा पत्र में लिखा गया है- बीते 5 सालों में बेरोजगारी बढ़ी है और आज यह 6.1 फीसदी के साथ 45 साल के उच्‍चतम स्‍तर पर है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी तक करीब 3.1 करोड़ लोग नौकरी की तलाश में हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि रोजगार और श्रम भागीदारी दर में गिरावट आई है। बेरोजगारी की वजह से युवा, महिला, कारोबारी, किसान, दैनिक मजदूर समेत समाज के हर क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए हैं।

इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ा। राहुल गांधी ने मोदी पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाया और कहा कि देश में ‘आर्थिक आपातकाल’ है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यहां कांग्रेस घोषणापत्र जारी करने के बाद ‘आर्थिक अव्यवस्था’ के लिए नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी हालात को पटरी पर लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

अन्य चीजों के बीच राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उद्यमियों को तीन साल तक बिना अनुमति नया उद्यम शुरू करने की इजाजत देगी। उन्होंने कहा, “वे किसान, जो बैंकों से लिया ऋण चुकाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें आपराधिक मामले का सामना नहीं करना होगा। उनपर दीवानी मामला चलेगा।” कांग्रेस नेता ने शिक्षा व स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च बढ़ाने का भी संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, “भाजपा नफरत फैला रही है। हम देश को एक करना चाहते हैं।” उन्होंने प्रधानमंत्री पर युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने जैसे मुद्दों पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। बार-बार पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए नैरेटिव पहले से ही तय किया जा चुका है और यह आर्थिक मुद्दों और कष्ट पर टिका हुआ है। यह पूछने पर कि क्या पत्रकार भावी प्रधानमंत्री के साथ बात कर रहे हैं, जिसपर उन्होंने जवाब दिया, “ये सवाल लोगों से पूछिए।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH