Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

Varanasi: आपसी रंजिश के चलते BHU छात्र GAURAV SINGH की गोली मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार

वाराणसी। बीएचयू  एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी है। बीएचयू परिसर स्थित बिड़ला ‘ए’ चौराहा के पास मंगलवार देर शाम बाइक सवार चार बदमाशों ने एमसीए के पूर्व छात्र गौरव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए वहां से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया लेकिन इलाजके दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के पीछे की क्या वजह थी इसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीँ वारदात से गुस्साए छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर में तोड़फोड़ करते हुए रुइया हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र की पिटाई की। साथ ही बिड़ला सी में आरोपियों के मौजूद होने का आरोप लगाकर छात्रों ने पथराव किया। सूचना पाकर डीएम और एसएसपी 16 थानों की फोर्स और सीआईएसएफ के जवानों के साथ बीएचयू पहुंचे।बीएचयू के हॉस्टलों और आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर मौत से पहले गौरव द्वारा बताए गए चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वारदात की वजह छात्र गुटों की पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई बताई गई है।वाराणसी कैंट के सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह मामाला आपसी रंजिश का है, पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर के पूछताछ कर रही है। इसके अलावा इस घटना से जुड़े अन्य छात्रों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ जारी है। लंका पुलिस ने बुधवार को गौरव के पिता की तहरीर पर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर समेत पांच लोगों को खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava