Regional

कोहरे की वजह से 13 रेलगाड़ियां रद्द, 88 में विलंब

दिल्ली, 7 रेलगाड़ियां रद्द, 19 के समय में परिवर्तन रेलगाड़ियां

 

 कोहरे, रेलगाड़ियों, विलंब, 88 में विलंब, 13 रेलगाड़ियां रद्द

नई दिल्ली| घने कोहरे की वजह से रविवार को कम से कम 13 रेलगाड़ियों को निरस्त कर दिया और 88 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “कम से कम 88 रेलगाड़ियां तय समय से देरी से चल रही हैं और 38 रेलगाड़ियों के समय में पर्वितन किया गया है।”

अधिकारी ने कहा, “पूरा उत्तर भारत रविवार को भारी कोहरे से प्रभावित रहा।”अधिकारी ने कहा कि 22823 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से 22 घंटे देरी से चल रही है और 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 29 घंटे देरी से चल रही है।अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 88 रेलगाड़ियां दो घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं।

रेलवे ने रविवार को 12 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया है।13 निरस्त रेलगाड़ियों में 12310 पटना राजधानी एक्सप्रेस, 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और 22811 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं।इस बीच, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के संचालन का प्रबंधन करने वाले दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डॉयल) के अनुसार रविवार को किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया।

=>
=>
loading...