Top Newsमुख्य समाचार

जयललिता खतरे से बाहर : नड्डा

जयललिता, केंद्र सरकार, राजकीय शोक, एकदिवसीयjayalalitha

 

जयललिता, जे.पी. नड्डा, नई दिल्ली
jayalalitha

नई दिल्ली | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर जारी अटकलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह खतरे से बाहर हैं। नड्डा ने कहा, “वह खतरे से बाहर हैं, पर आईसीयू में हैं।”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सूचित किया कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता की सेहत को लेकर अपोलो अस्पताल और तमिलनाडु सरकार में लगातार संपर्क बना हुआ है और दिल्ली से एम्स की एक टीम पिछले करीब ढाई महीने से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललिता के स्‍वास्‍थ्‍य का जिम्‍मा उठाए हुए है|

अस्पताल की ओर से जारी ट्वीट के मुताबिक, “लंदन से डॉक्टर रिचर्ड बील से भी सलाह ली गई है और उन्होंने हमारे ह्रदय रोग एवं श्वास रोग विशेषज्ञों के दल से सहमति जताई है।”

=>
=>
loading...