NationalTop News

ढाई किलो के हाथ ने थामा बीजेपी का दामन, 56 इंच के सीने से कांग्रेसियों को करेगा चित

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धमेंद्र के बेटे सनी देओल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका पार्टी में स्वागत किया।

इस मौके पर सनी देओल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार और अटल जी के साथ जुड़े थे। वैसे ही मैं अब मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं। मैं चाहता हूं कि मोदी अगले पांच साल और पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं, देश के युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है।

मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह से भी जो कर सकता हूं, वो सब दिल से करूंगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कई सालों का पारिवारिक संबंध अब राजनीतिक संबंध बनने जा रहा है। 2008 में धर्मेंद्र यादव पार्टी से सांसद थे। उनके पुत्र सनी देओल भी जनता के बीच रहकर अपनी राजनीतिक छाप लोगों के बीच छोड़ेंगे, ऐसा हम सभी को भरोसा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH