City NewsUttar Pradesh

अलवर का क्रिएटिव किसान, कुत्ते को बना दिया पैंथर, करता है खेत की रखवाली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलवर में एक किसान ने जंगली जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए ऐसा दिमाग लगाया जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है। पिछले कई दिनों से उसकी फसल को जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे थे। उसने इस बात की शिकायत वन विभाग से भी की लेकिन कोई हल न निकला। इसके बाद उसने जो जुगाड़ लगाया उसकी मीडिया में भी चर्चा हो रही है।

उसने अपने कुत्ते को ही पैंथर का रूप दे दिया। नौगांवा निवासी रतन लाल प्रजापत ने अपने खेतों की फसल की सुरक्षा के लिए अपने कुत्ते डाई कर दी। किसान ने कुत्ते के ऊपर डाई करके उसे पैंथर का रूप दे दिया। उसने कुत्ते पर पैंथर की तरह धांरिया कलर डाई के माध्यम से बनाई हुई है, जिससे ये कुत्ता पैंथर की तरह दिखाई दे।

रास्तें से गुजरने वाले राहगीर कई बार तो इस कुत्ते को देखकर डर जाते है और अपना रास्ता बदल लेतें है। रतन लाल का ये कुत्ता गुर्जरबास स्थित उनके खेतों में बंधा रहता है और रतन लाल की अनुपस्थिति में खेतों की फसलों की नीलगाय एवं अन्य जानवरों सहित लोगों से भी सुरक्षा करता है। कुत्ते का स्वरूप आस-पास क्षेत्र में काफी चर्चा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH