Top NewsUttar Pradesh

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित, ये हैं टॉपर

लखनऊ। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। यूपी बोर्ड के निदेशक विनय कुमार पांडे और बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा की।

इस बार यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया वहीं 10वीं में गौतम रघुवंशी पहले स्थान पर रहे। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे रहीं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों को बधाई दी है।

आपको बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं को मिलाकर कुल 58,06,922 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 31,95,603 और 12वीं के 26,11,319 परीक्षार्थी शामिल हैं।

ये हैं 10वीं के टॉपर

1st rank – गौतम रघुवंशी, कानपुर 583/600
2nd rank – शिवम, बाराबंकी 582/600
3rd rank – तनुजा विश्वकर्मा, बाराबंकी 581/600

ये हैं 12वीं के टॉप

1st rank – तनु तोमर, बागपत 97।80%
2nd rank – भाग्य श्री उपाध्याय, गोंडा 95।20%
3rd rank – आकांक्षा शुक्ला, प्रयागराज 94।8%

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH