NationalTop NewsUttar Pradesh

लोकसभा चुनाव: यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी, कई जगह EVM में खराबी की शिकायत

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया है। चौथे चरण में झांसी, हमीरपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर व जालौन लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच कई आगाह ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान में विलंब हो रहा है। कानपुर, कन्नौज, झांसी, उन्नाव, हरदोई, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद में ईवीएम में खराबी की शिकायत मैली है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि इस चरण के साथ ही निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी होगा। इसमें कुल तीन लाख 35 हजार 987 मतदाता कुल सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

चौथे चरण में एक करोड़ 30 लाख 83 हजार 421 पुरुष तथा एक करोड़ 10 लाख 22 हजार 629 महिलाओं समेत कुल दो करोड़ 41 लाख 784 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के लिए 17011 केन्द्र तथा 27516 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें से 4014 मतदेय स्थल संवेदनशील श्रेणी में रखे गये हैं।

मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिये 3459 माइक्रो ऑब्जर्वर, 2298 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 293 जोनल मजिस्ट्रेट, 308 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 13 सामान्य प्रेक्षक, सात पुलिस प्रेक्षक, 13 व्यय प्रेक्षक तथा 67 सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH