National

ममता की मांग, रद्द हो पीएम मोदी का नामांकन, कहा- खरीद-फरोख्त में हैं शामिल हैं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव के दौरान खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की।

 

बनर्जी ने हुगली जिले में एक रैली में कहा, ‘‘मोदी ने कल कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के 40 कार्यकर्ता (विधायक) भाजपा के साथ संपर्क में हैं। देखिये कितनी बेशर्मी से वह खरीद-फरोख्त में शामिल हैं। उनकी उम्मीदवारी को रद्द किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।’’

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और आक्रामक नेता ममता ने कहा कि लोग आम तौर पर राष्ट्रीय नेताओं का सम्मान करते हैं लेकिन मोदी अपवाद हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही ये दावा किया था कि तृणमूल के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। आम चुनाव के मध्य में सनसनीखेज दावा करते हुए मोदी ने सोमवार को कहा कि तृणमूल के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं और भाजपा के चुनाव जीतते ही वे अपनी पार्टी को छोड़ सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH