Sports

अरबपति सचिन के बेटे की इस टी20 लीग में लगी मात्र इतने रु की बोली

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टी20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र के लिये आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने पांच लाख रूपये में खरीदा। अर्जुन तेंदुलकर को लेफ्ट आर्म पेसर और बैट्समैन के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं।

अर्जुन तेंदुलकर के लिए कई टीमों ने बोली लगाई लेकिन नार्थ मुंबई पैंथर्स ने पांच लाख रूपये की सबसे ऊंची बोली लगाई जिसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नयी टीमों आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब और ईगल थाणे स्ट्राइकर्स को बराबरी करने के मौके (ओटीएम) का विकल्प दिया।

दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना जिससे एक बैग में दो कार्ड रखे गये और मुंबई क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने एक कार्ड चुना जो आकाश टाइगर्स का था जिससे उन्होंने जूनियर तेंदुलकर को हासिल किया। लीग 14 मई से वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH