Uttar Pradeshमुख्य समाचार

Loksabha Chunav 2019 : जनता के साथ मतदान की लाइन में लगे DGP से लेकर मंत्री, राजनाथ सिंह ने भी डाला वोट

लोकतंत्र के महापर्व यानि लोकसभा चुनाव 2019 का आज पांचवा चरण है। उत्तरप्रदेश की 14 सीटों पर आज मतदान होना है। सभी पोलिंग बूथों सुबह से ही लोगों की लंबी कतारे नज़र आ रही है और साथ ही साथ देश को एक मजबूत सरकार देने का जज़्बा भी। हर आम आदमी  कतार में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है।इन्ही कतारों के बीच प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह और राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने भी लाइन में लगकर वोट डाला। राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भी हैं। राजनाथ सिंह ने सीएमएस स्कूल में बने पोलिंग बूथ में वोट डाला और लखनऊ सीट पर अपनी जीत की संभावना पर कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। मैंने जो करना था कर दिया अब जनता को करना है।’वही यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने लखनऊ के सीएमएस में बने बूथ पर वोट डाला और लोगों से मतदान कर प्रजातंत्र को मजबूत करने की अपील की। वही दूसरी ओर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी लखनऊ में अपने परिवार संग वोट डाला। लखनऊ में सीएमएस पर बने बूथ पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मतदान किया।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava