RegionalUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी के दौरान तीन मतदान कर्मियों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव करवा रहे तीन मतदान कर्मियों की मौत हो गई है। गोंडा में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से चुनाव ड्यूटी के लिए जाते समय मतदान अधिकारी बृजेंद्र शुक्ल को अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीँ, पीठासीन अधिकारी पुनीत सिंह को मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बने प्राथमिक विद्यालय सुरती खेड़ा आबिद नगर की बूथ संख्या 67 पर ड्यूटी में लगाया था। ड्यूटी पर ही उन्हें अस्थमा का अटैक पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महोबा के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान कराने के लिए 28 अप्रैल को कैमाहा गांव जा रही चुनाव कार्मिकों की बस के ऊपर एचटी लाइन का तार गिरने से झुलसे कुलपहाड़ निवासी व पीठासीन अधिकारी महाराज किशोर मिश्रा की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH