NationalTop Newsमुख्य समाचार

ITC के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर का हुआ निधन, सदमे में परिवार

देश की दिग्गज कंपनी इंडियन टौबेको कंपनी (आईटीसी) के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति वाईसी देवेश्वर का 72 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। शनिवार सुबह देवेश्वर ने गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली।

आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग करने वाले वाई।सी देवेश्वर ने सन1968 में आईटीसी कंपनी ज्वाइन की थी। इस बीच 1991 से लेकर 1994 तक वो विमानन कंपनी एयर इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर भी रहे। इसके बाद 1996 में वो आईटीसी के चेयरमैन बन गए।

वाईसी देवेश्वर को 2011 में पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की तरफ से ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड भी मिला। 2012 में वाईसी देवेश्वर बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर बने। इससे पहले 2006 में उन्हें बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर के सम्मान से भी नवाजा गया।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava