National

मतदान के लिए लाइन में लगे देश के प्रथम नागरिक, नंबर आने पर डाला वोट

नई दिल्ली। ये भारत के लोकतंत्र की ख़ूबसूरती ही है कि देश के प्रथम नागरिक यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी वोट देने के लिए लाइन में लगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह राष्ट्रपति भवन परिसर में डॉ राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया, इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रहीं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह-सुबह राष्ट्रपति भवन में स्थित स्कूल पहुंचे और लाइन में लगकर वोट किया। आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद, कानपुर के रहने वाले हैं लेकिन वह राष्ट्रपति हैं इसी वजह से उनका मतदान अब राष्ट्रपति भवन में ही होता है।

राजधानी दिल्ली में आज कई बड़ी हस्तियों ने मतदान किया। इनमें क्रिकेटर और बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम शामिल हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH