Sports

IPL 2019: खून से लतपत था CSK के इस खिलाड़ी का घुटना फिर भी टीम को जिताने के लिए करता रहा कोशिश, अब लगे 6 टांके

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को एक रोमांचक मैच खेला गया। रोहित शर्मा की टीम ने एक रन से बाजी मारकर आईपीएल सीजन 12 का खिताब अपने नाम किया।मुंबई ने भले ही रोमांचक मैच में खिताब जीतकर अपने फैंस को खुश किया लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट और अपनी टीम के प्रति समर्पण से सभी का दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बैट्समैन शेन वॉटसन जिन्होंने फाइनल में 80 रनों की बेजोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।चेन्नई सुपर किंग्‍स के फाइनल मैच हारने के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने शेन वॉटसन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। भज्जी ने बताया कि शेन वॉटसन के घुटने में चोट लगी हुई थी लगातार घुटने से खून भी बह रहा था बावजूद इसके वह बल्लेबाजी करते रहे। टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम (स्टोरी) पर शेन वॉटसन की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी।

मैच के बाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के दिग्‍गज खिलाड़ी शेन वॉटसन के पैर में 6 टांके लगे। बता दें, आईपीएल 12 के फाइनल में वॉटसन ने 59 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्के की मदद से 80 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन 20वें ओवर की चौथी गेंद पर वो क्रुणाल पंड्या के हाथों रन आउट हो गए। दो रन चुराने के चक्कर में वॉटसन ने तेज दौड़ लगाई लेकिन वो क्रीज तक नहीं पहुंच सके।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava