NationalTop Newsमुख्य समाचार

अबकी बार शपथ ग्रहण भी बेमिसाल! 6500 मेहमान होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी 30 मई एक बार फिर इतिहास दोहराने जा रही है। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की ताकत पर विराजमान होंगे। जनता ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर अपना विश्वास दिखाया है जिसके चलते पीएम मोदी 30 मई को अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।

पीएम मोदी गुरुवार शाम 30 मई को अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे। आज से ही शपथ ग्रहण समाहरोह में आने वाले मेहमानों ने आना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी का शपथ समाहरोह पिछली बार से भी ज़्यादा भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस समाहरोह में 6500 मेहमान आने वाले हैं। इस बार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में सार्क देशों को छोड़ BIMSTEC देशों के प्रमुख को बुलाया गया है।

2014 में नरेंद्र मोदी की शपथ में करीब 5000 मेहमान पहुंचे थे। ये चौथी बार है जब राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ ग्रहण में शामिल होने वालों में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, रजनीकांत, कमल हासन जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava