International

भारतीय उच्चायोग ने दी इफ्तार पार्टी, पाकिस्तानी अधिकारी करने लगे बदसलूकी, जानें पूरा मामला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया की ओर से दी गई इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा मेहमानों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को इस्लामाबाद के एक होटल में रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी के लिए बहुत सारे लोगों को निमंत्रण दिया था।

जैसे ही मेहमान आने शुरू हुए पाकिस्तान खुफिया एजेंसी की टीम ने गेट के बार मेहमानों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इसके अलावा कुछ मेहमानों को अलग-अलग नंबरों से फोन कर लोगों को धमकी भी दी गई। इस मामले में भारतीय उच्चायोग का कहना है कि मेहमानों को पाकिस्तान की राजधानी में स्थित कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

बाद में अजय बिसारिया ने उन सभी मेहमानों से माफी मांगी जिन्हें प्रवेश करने से रोक दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी दोस्तों से माफी मांगना चाहता हूं जिनकी बाहर कुछ अतिरिक्त जांच की गई। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। बहुत से दोस्तों को बाहर रोका गया। नई सरकार नई उम्मीदों के साथ आई है।’

आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, राष्ट्रपति आरिफ रहमान अल्वी, विदेश सचिव, नेशनल असेंबली के स्पीकर को भारतीय उच्चायोग ने इफ्तार में आमंत्रित किया था लेकिन यह सभी इसमें शामिल नहीं हुए। इसके अलावा मेहमानों की सूची में राजनीतिक शख्सियतें, कई सूफी धार्मिक स्थलों के मुखिया, शिक्षाविदों, लेखकों, कलाकारों, सिविल सोसाइटी के कार्यकर्ताओं, पाकिस्तानी छात्रों और अन्य प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH