City NewsUttar Pradesh

3760 करोड़ की ठगी के आरोपी को पेशी के बजाय यूपी पुलिस ने करवाई पार्टी, 6 सस्पेंड

नई दिल्ली। नोएडा में सोशल ट्रेडिंग के नाम पर 3760 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल का पार्टी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अनुभव सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एब्लेज इंफो सॉल्यूशंस का मालिक है। 3 जून को दोनों आरोपियों को लखनऊ जेल से पेशी के लिए फरीदाबाद लाया गया था।

इसके बाद पुलिसकर्मी दोनों को लखनऊ लेने जाने की बजाय उनके दोस्तों के पास नोएडा ले गए।इसी दौरान मित्तल की ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने उन्हें देख लिया और पार्टी करते वीडियो वायरल कर दिया। मामले का खुलासा होने के बाद लखनऊ के एसएसपी ने पार्टी करने वाले 6 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है।

कौन है अभिनव मित्तल ?

26 साल की उम्र में अनुभव मित्तल ने 3700 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करके सबको चौंका दिया था। वह अपने ठगी के धंधे को और विस्तार देने वाला था। उसने दावा किया था कि वह फेसबुक की तर्ज पर भारत का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाएगा। कम खर्च और अधिक कमाई के चक्कर में लोगों ने लाखों रुपये लगा दिए। बहुत से लोगों ने अपने पुरखों की कमाई को भी लगा दिया। तो किसी ने अपने पिता की पेंशन को भी लगा दिया। अभिनव एबलेज इंफो कंपनी में एक आईडी 57,700 रुपये में देता था। उसके बाद उस व्यक्ति को दो और लोगों को जोड़ना होता था। जिस पर अच्छा खासा कमीशन मिलता था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH