City NewsRegional

एसडीएम बोलीं- ADM हर रोज़ मांगते हैं चिकन और दारू, न मिलने पर करते हैं ये काम

भोपाल। अपने अधीनस्थों से चिकन और शराब मंगवाना गुना के एडीएम दिलीप मंडावी को भारी पड़ गया। मध्यप्रदेश शासन ने शिकायत के बाद उनका तबादला कर दिया है। अब वे भोपाल में राज्य सचिवालय में उप सचिव के पद की कुर्सी संभालेंगे।

दरअसल, एसडीएम शिवानी गर्ग ने राजस्व अधिकारियों के ऑफिसियल ग्रुप में मैसेज डाला था कि अगर किसी तहसीलदार, आर आई या पटवारी ने मंडावी को शराब या चिकन पहुंचाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

गर्ग ने प्रमुख सचिव, जीएडी के साथ-साथ अन्य अधिकारियों को एक पत्र लिखा कि मंडावी 3 महीने से सर्किट हाउस में रह रहे थे और अपने अधीनस्थों को उसके लिए भुगतान करने के लिए भी कहा था।

गर्ग ने कहा, “एडीएम तहसीलदार और पटवारियों से शराब और मांसाहार की मांग करते थे। अगर हम उनकी मांगों को पूरा नहीं करते थे तो हमें अनावश्यक रूप से डांटा जाता था। शिकायत पूरे कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर के पास दर्ज की गई थी।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH