NationalTop News

सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में मारा गया आतंकी मुन्ना लाहौरी

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

जानकारी के मुताबिक मरने वाले आतंकी में से एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी भी है। वहीं दूसरे आतंकी का नाम जीनत मीर बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक एक खबर मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुन्ना IED बनाने में एक्सपर्ट था। इसके अलावा घाटी में लोगों और कई सुरक्षा बलों की लगातार हत्या में उसका नाम शामिल था। जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती कराने के लिए भी मुन्ना लाहौरी कुख्यात था।

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि मुन्ना लाहौरी को मुन्ना बिहारी के नाम से भी जाना जाता है। मारा गया जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी 30 मार्च 2019 को बनिहाल में सुरक्षा बलों के काफिले पर हुए आंशिक कार ब्लास्ट के लिए भी जिम्मेदार था।

मुन्ना को इस साल जून में पुलवामा के अरहाल में सेना की गाड़ी पर हुए घातक कार विस्फोट के पीछे का मास्टरमाइंड भी माना जाता है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique