City NewsTop NewsUttar Pradesh

कांवड़िए के पैर दबाते कैमरे में कैद हुए शामली के एसपी, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। शामली के एसपी अजय कुमार पाण्डेय का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो कांवड़ियों के पैरों की मालिश करते हुए देखे जा सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘वीडियो एक स्वास्थ्य शिविर का है। मुझे शिविर के उद्घाटन के लिए बुलाया गया था। शिविर का उद्घाटन करने के बाद मैंने तीर्थयात्रियों के लिए एक प्रतीकात्मक सेवा के रूप में यह किया।’

उन्होंने कहा, ‘एक पुलिस अधिकारी होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम यह सुनिश्चित करें कि कानून-व्यवस्था अच्छी रहे और यहां रुकने या गुजरने वाले लोगों को अच्छी सेवा दी जाए। मैं अपने सहयोगियों को भी एक संदेश देना चाहता था कि लोगों की सेवा करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सुरक्षा प्रदान करना।’ पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि वह चाहते थे कि शामली जिले से गुजरने वाले हर व्यक्ति के मन में शामली पुलिस की अच्छी छवि हो।

इससे पहले यूपी पुलिस के अधिकारी हेलीकॉप्‍टर से कांवड़‍ियों पर फूल बरसाते हुए कैमरे में कैद हुए। इसे लेकर पिछले साल भी विवाद हुआ था। शुक्रवार को सहारनपुर में कांवड़ियों पर पुलिस अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए। इसका भी वीडियो सामने आया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH