Top NewsUttar Pradesh

देवरिया: हेलमेट पहनी मां-बेटी के फैन हो गए ट्रैफिक इंस्पेक्टर, देखें दिलचस्प वीडियो

लखनऊ। सरकार यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए चाहे जितने नियम बना ले लेकिन लोग हैं सुधरने का नाम नहीं लेते। ट्रैफिक नियम तोडना अपनी शान समझते हैं। हर रोज़ सड़क पर बाइक चलाते हुए एक्सीडेंट में कई लोगों की मौत हो जाती है। वजह होती है हेलमेट न पहनना। पुलिस वाले भी अभियान चलाकर हेलमेट न पहनने वालों का चालान करते हैं लेकिन इसके बाद भो रोड पर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते लोग मिल जाते हैं।

ऐसे में यूपी के देवरिया जिले एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को एक मां और बच्ची मिली। इंस्पेक्टर दोनों मां-बच्ची के फैन हो गए। बच्ची की मां स्कूटी पर चला रही थीं। उन्होंने हेलमेट लगाया हुआ था। आगे की तरफ बच्ची थी। उसने भी हेलमेट लगाया हुआ था। कोई कामचलाऊ नहीं। पूरा प्रॉपर।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देवरिया के वो ट्रैफिक इंस्पेक्टर मां और बच्ची को रोककर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। रोड के प्रति जागरूकता के लिए उन्हें सराह रहे हैं। आशीर्वाद दे रहे हैं कि बड़े होकर ये बनना, वो बनना। आपको भी वीडियो में इन इंस्पेक्टर की ख़ुशी देखनी चाहिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH