RegionalTop News

पर्स लूटकर भाग रहे चोर के पीछे भागी मां-बेटी, ट्रेन से गिरकर दोनों की दर्दनाक मौत

]नई दिल्ली। दिल्ली के हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एर्नाकुलम जाने वाली निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम सेंट्रल सुपर फास्ट एक्सप्रेस में छिनैती की वारदात का विरोध करने की कीमत एक मां-बेटी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

घटना शनिवार तड़के 3 बजे की है। निजामुद्दीन से तिरुअनंतपुरम जा रही वीकली एक्‍सप्रेस ट्रेन संख्‍या के एस-2 कोच में दुर्गापुर निवासी 40 वर्षीय मीना, 21 वर्षीय बेटी मनीषा और बेटा आकाश यात्रा कर रहे थे। तड़के 3 बजे के करीब वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के पास मीना के पास रखा पर्स लेकर चोर भागा। तभी मीना की आंख खुल गई और उन्‍होंने शोर मचाया।

मीना और बेटी मनीषा चोर के पीछे भागे। चोर को पकड़ते समय मां-बेटी ट्रेन से गिर गईं। तब तक बेटा आकाश और अन्‍य यात्री भी पहुंच गए। ट्रेन को रोक दिया गया। घायल मां-बेटी को वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बदमाश जिस बैग को लेकर भागे हैं उसमें कैश, मोबाइल और चेक थे। इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH