NationalTop News

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी की आंखों से निकले आंसू, देखें वीडियो

नई दिल्ली। पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के असमय दुनिया से विदा लेने पर हर कोई स्तब्ध है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सुषमा स्वराज इतनी जल्दी दुनिया छोड़कर चली गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते समय मोदी काफी दुखी लग रहे थे। उन्होंने सुषमा की बेटियों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी, इसके बाद उन्होंने सुषमा के पति से बहुत देर तक बात की। इस दौरान पीएम मोदी की आंखों में नमी साफ़ देखी जा सकती थी।

नरेन्द्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। मोदी ने स्वराज के निधन को ‘व्यक्तिगत क्षति’ बताया। मोदी ने ट्वीट किया, “असाधारण नेता के निधन से भारत शोकाकुल है।’ उन्होंने कहा कि वह भूल नहीं सकते कि कैसे पूर्व विदेश मंत्री बिना थके काम करती थीं। पीएम मोदी ने कहा, “यहां तक कि जब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था तब भी वह अपने काम के साथ न्याय करने के लिए जो कर सकती थीं करती थीं और अपने मंत्रालय के मसलों से वाकिफ रहती थीं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी सुषमा के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता एल।के। आडवाणी भी अपनी बेटी प्रतिभा के साथ सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंचे। एक-दूसरे के साथ काफी लंबे समय से जुड़ी रहीं प्रतिभा और सुषमा की बेटी इस दुखद मौके पर काफी भावुक नजर आईं। सुषमा को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उनके आवास पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव और मुलायम सिंह यादव के अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH