NationalTop News

लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर अरुण जेटली, हालत बेहद नाजुक

नई दिल्ली। अगस्त का महीना भाजपा सरकार के लिेए खट्टा मीठा साबित हो रहा है। जहाँ एक ओर कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के लिए सरकार तारीफें बटोर रही है तो वही दूसरी ओर भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज को खो देने का गम भी है। सरकार अभी उस गम से खुद को उबारने की कोशिश भी शायद ना कर पाई थी कि तभी पूर्व केंद्रिय वित्त मंत्री अरुण जेटली की खराब सेहत की खबर ने सभी को चिंता ने डाल दिया है। आपको बता दें कि अरुण जेटली इस वक्त दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि डॉक्टर्स की टीम उनके इलाज में दिन-रात लगी हुई है और उन्हें पूरी तरह से अपनी देखरेख में रखा हुआ है। तमाम इलाज और डॉक्टर्स की मेहनत के बाद भी जेटली जी की सेहत में कोई खास सुधार नहीं हो पा रहा है बल्कि उनकी हालत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।

जेटली जी भाजपा सरकार के दिग्गज नेताओं में गिने जाते है। 2014 में जब देश में मोदी सरकार बनी तब जेटली केंद्र वित्त मंत्री बनाए गए और उनका कार्यकाल काफी सफल माना गया। खराब सेहत के चलते वह 2019 का चुनाव नहीं लड़ पाए। हालांकि पार्टी ने उनकी कमी ज़रुर महसूस की। इस वक्त उनके खराब सेहत के चलते उन्हें एम्स में लाइफ स्पोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है। इस वक्त जेटली जी को दवा के साथ-साथ दुआ की भी खास ज़रुरत है। देश में उनके स्वस्थ होने की लोग ऊपर वाले से दुआ मांग रहे है तो कुछ लोग उनकी सलामती के लिए हवन कर रहे है। राजनेताओं की बात करें तो एम्स में अरुण जेटली से मुलाकात करने के लिए पक्ष-विपक्ष के नेताओं का आना-जाना लगातार लगा हुआ है।

शनिवार को अरुण जेटली का हाल जानने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एम्स पहुंचकर अरुण जेटली का हाल जाना, और इसी के साथ ही अरुण जेटली की हालत पर डॉक्टरों से बातचीत भी की। इन लोगों के अलावा शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती और बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार भी जेटली से मिलने एम्स पहुँचे। इससे पहले जब अरुण जेटली 9 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुए थे तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और बीजेपी के अन्य कई नेता उनको देखने एम्स पहुंचे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH