Top NewsUttar Pradesh

लखनऊ से चलने वाली मेमू ट्रेन के तीन कोच कानपुर में पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप

लखनऊ। कानपुर में बुधवार सुबह सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से रवाना हो रही कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन के तीन कोच बेपटरी हो गए। हादसा प्लेटफार्म नंबर-3 पर हुआ, वहीं ट्रेन में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं स्टेशन के अन्य प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों, रेल कर्मियों और कुली भी हादसा देखकर शोर मचाने लगे।

प्लेटफार्म पर आने के कारण ट्रेन की गति बेहद धीमी होने से बड़ा हादसा टल गया, अभी तक किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन कोचों के बेपटरी होने से कई पिलर और प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी फैल गई।

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सुबह 6:50 बजे कोचों के बेपटरी होने के कारण अवरुद्ध हुए मार्ग को साफ करना है। कोचों को क्रेनों की सहायता से हटाया जा रहा है। रेल ट्रैफिक के उप प्रमुख प्रबंधक हिमांशु शेखर ने कहा कि बेपटरी हुए दो कोच महिलाओं के लिए थे। घटना की के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चला है और मामले की जांच के लिए जांच समिति गठित की जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH