National

अब रेलवे का सफर होगा महंगा, बढ़ गया सर्विस चार्ज

हिन्दुस्तान का रेलवे एक साधन जिसे साल के 12 महींने लोग सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करते है। कही घुमने आना-जाना हो या फिर किसी दुसरे शहर में नौकरी के लिए भागदौड़ लोगों का सबसे प्रिय साधन है रेलवे।

इसके कई कारण है एक तो यह कि रेलवे सस्ता पड़ता है दूसरा रेलवे से वक्त भी कम लगता है और तीसरा यह कि रेलवे का सफर यादों से भरा होता है क्योंकि भरी ट्रेन में लोगों से बातचीत करते हुए वक्त का पता ही नहीं चलता।

पर यादों का यह सफर अब यात्रियों को थोड़ा महंगा पड़ने वाला है क्योंकि आईआरसीटीसी ने ट्रेन टिकटों पर सर्विस चार्ज बढ़ा दिया है।

अब यात्रियों को आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट रिजर्वेशन कराने पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। 1 सितंबर से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज फिर से लगने जा रहा है। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपये से 40 रुपये तक का सर्विस चार्ज लगाएगा।

स्लीपर ई-टिकट पर 20 रुपए देने होंगे, एसी क्लास के ई-टिकट पर 40 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा, भीमएप से पेमेंट करने पर स्लीपर के लिए 10 रुपए देनें होंगे जब्कि एसी के लिए भीमएप से पेमेन्ट करने पर 20 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH