NationalRegionalTop News

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा चालान, जुर्माना जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। मोटर वाहन (संशोधन) बिल-2019 के नियमों के लागू होने के बाद बड़ी राशि के जुर्माने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब  ओडिशा में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर का 86,500 रु का चालान काटा है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत देशभर में यह अब तक सबसे ज्यादा जुर्माना है। ट्रक ड्राइवर अशोक जादव पर ये जुर्माना लगाया गया।

संबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ललित मोहन बेहरा ने कहा कि जादव को अनधिकृत व्यक्ति से ड्राइव कराने के लिए पांच हजार, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग के लिए पांच हजार, ओवरलोडिंग के लिए 56 हजार, सीमा क्षेत्र से बड़ा सामान ले जाने के लिए 20 हजार रु का जुर्माना लगाया था।

चालक को 86,500 रुपए जुर्माना भरना था। लेकिन ड्राइवर ने अधिकारियों से काफी बहस की, जिसके बाद 70 हजार रु चुकाए। ट्रक नागालैंड की एक कंपनी बीएलए इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH