City NewsUttar Pradesh

अब लखनऊ में लें बंगाली व्यंजनों का स्वाद

लखनऊ। खाने के शौक़ीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। वे लोग जो नवाबों के शहर लखनऊ से हैं अब बंगाली व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, आपको बस आलमबाग की और रुख करना होगा। जी हाँ आलमबाग स्थित पिकैडली होटल में 8 से 17 अक्टूबर तक बंगाली व्यंजनों का मेला लगा है।

आप इस बंगाली फ़ूड फेस्टिवल में तरह-तरह के बंगाली व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस फेस्टिवल में आप माछेर झोल, दोई मटन, काँच कौलार कोफ्ता, धोकार डानला, मिस्टी डोई, योगर्त, रोसोगुल्ला और लेंगचा जैसे तमाम व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस
फेस्टिवल का उद्देश्य लखनऊ के लोगों को बंगाली व्यंजनों और बंगाली संस्कृति से रूबरू करवाना है।

इस फेस्टिवल का उद्देश्य लखनऊ के लोगों को बंगाल का पकवान और बंगाली संस्कृति को उसी तरह पेश करना है। आला कार्ड मेन्यू सर्व किया जाएगा जिसमें कि वेज और नॉनवेज का संतुलित मिश्रण किया गया है। सेफ अजय एफएनबी मैनेजमेंट तुषारकान्त के देखरेख में इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH