RegionalTop News

पीएम मोदी की भतीजी से पर्स छीनने वाला युवक सोनीपत से गिरफ्तार, सारा सामान बरामद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स लूटने वाले एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा सतही अभी भी फरार है। पुलिस ने कहा कि पीएम मोदी की भतीजी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों से आरोपियों की पहचान कर ली गई थी। इसके बाद से ही पुलिस इनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इनको जैसे ही पुलिस की भनक लगी ये अपने ठिकानों से फरार हो गए। आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही दूसरा भी पुलिस शिकंजे में होगा।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही पीएम मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइन्स में लूट हुई थी। स्कूटी सवार 2 झपटमारों ने उनका पर्स लूट लिया था। पीड़ित दमयंती मोदी प्रहलाद भाई मोदी की बेटी हैं, जो नरेंद्र मोदी के भाई हैं। दमयंती ने थाने में केस दर्ज होते वक़्त नहीं बताया था कि वो प्रधानमंत्री की भतीजी हैं, लेकिन जब पुलिस को मीडिया के जरिये पता चला तो पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की बेटी दमयंती बेन मोदी कल सुबह अमृतसर से दिल्ली लौटी थीं। उनका कमरा सिविल लाइन इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था। लिहाज़ा पुरानी दिल्ली से ऑटो से वो अपने परिवार के साथ गुजराती समाज भवन पहुंचीं। वे गेट पर पहुंच कर ऑटो से उतर ही रही थीं कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। इससे पहले कि वो शोर मचातीं, बदमाश मौके से फरार हो गए थे। दमयंती बेन के मुताबिक पर्स में करीब 56 हज़ार रुपये, दो मोबाइल और तमाम अहम दस्तावेज थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH