Top NewsUttar Pradesh

यूपी: मऊ सिलिंडर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 13

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सिलिंडर फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे में गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों को हर संभव मदद देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एक घर में रसोई गैस का सिलेंडर फट गया जिसके बाद दो मंजिला इमारत गिर गई। अचानक हुए इस हादसे में पूरा परिवार तबाह हो गया है। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में बचाव टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में बचाव दल पहुंचा है। लगातार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है। बचाव दल मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल से मलबे को हटाने का काम जारी है। मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हुए हो सकते हैं। मौके पर एसपी, जिलाधिकारी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH