City NewsUttar Pradesh

अमेजन को लगाया करोड़ों का चूना, लखनऊ से धरे गए दो शातिर युवक

लखनऊ| उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि दो व्यक्तियों को अमेरिकी ई-कॉमर्स मल्टीनेशनल कंपनी से कथित धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान रोहित सोनी व राहुल सिंह राठौर के रूप में की गई है। दोनों मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि अमेजन की जांच टीम व उनके वकील ने शिकायत की थी कि धोखेबाजों का गिरोह बीते 2-3 सालों से अमेजन से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर रहा है। शिकायत पर आईपीसी व आईटी एक्ट की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

एसएसपी ने कहा कि आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड जैसे राज्यों में किराए पर आवास लेते और महंगी कीमत वाले उत्पादों का आर्डर देते। इसे वे निम्न गुणवत्ता वाले उत्पादों से बदल देते और फिर बुकिंग को रद्द कर देते या लौटा देते। इससे कंपनी को दोहरा नुकसान होता।

पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन के साथ 29 सिम और महंगे उत्पादों के फर्जी स्टीकर बरामद किए हैं। इन उत्पादों में स्मार्ट घड़ियां व मोबाइल शामिल हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH