NationalTop News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: रुझानों में भाजपा-शिवसेना 166, कांग्रेस-एनसीपी 90 सीटों पर आगे

मुंबई। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा-शिवसेना 166 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं विपक्षी कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

महाराष्ट्र में मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है। मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस विभाग ने भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं । एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था । सबसे ज्यादा कोल्हापुर की करवीर सीट पर 83.93 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में 40.11 प्रतिशत मतदान हुआ ।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 3239 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 150 महिला उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर लगी है। राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी -शिवसेना-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के महागठबंधन और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटीर् गठबंधन के बीच है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH