RegionalTop News

शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार बनाने पर राजी, आज हो सकता है एलान

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर लगभग एक महीने से चल रही सियासी खींचतान जल्द ही समाप्त हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना, कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच सरकार बनाने को लेकर सहमति बन गई है।

जानकारी के अनुसार तीनों पार्टी में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम सीएमपी को लेकर बात फाइनल हो चुकी है। दिल्ली में पिछले चार दिनों से सियासी सरगर्मियों के बाद शुक्रवार को मुंबई में तीनों दलों की बैठक में फैसले का औपचारिक एलान हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन सकते हैं लेकिन अगर वह सीएम पद के लिए राजी नहीं होते हैं तो संजय राउत को महाराष्ट्र की कमान मिल सकती है। वहीं उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे को शिक्षा मंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique