NationalTop News

अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने पर शरद पवार ने कही बड़ी बात

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानमंडल में राकांपा के नेता अजीत पवार द्वारा भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने का कदम “उनका व्यक्तिगत निर्णय है, राकांपा का नहीं।” राकांपा में विभाजन का संकेत देते हुए शरद ने कहा, “हम यह साफ करना चाहते हैं कि हम उनके फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।”

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अजीत पवार को करीब 15 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, साथ ही अन्य पार्टी और निर्दलीय विधायक भी हैं जो भाजपा गठबंधन को करीब 160 विधायकों के साथ समर्थन देंगे। उन्होंने आगे कहा, “समर्थन देने वाले सभी विधायकों की बैठक रविवार दोपहर को मुंबई में होगी।” ऐसी उम्मीद है कि शरद पवार शनिवार को बाद में प्रेस कांफ्रेस कर सकते हैं और आगे की जानकारी दे सकते हैं।

इस बीच राकांपाक के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के सर्वसम्मति से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की मंजूरी देने के बाद शनिवार दोपहर तक अंतिम निर्णय आने की उम्मीद के बावजूद अजीत पवार ने शुक्रवार रात भी कहा था कि ‘बातचीत बहुत लंबी खिंच रही है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH