Regional

श्रीनगर में बुधवार की रात अब तक सबसे सर्द

श्रीनगर, जम्मू एवं कश्मीर, ग्रीष्मकालीन, डिग्री, सर्द

 

श्रीनगर, जम्मू एवं कश्मीर, ग्रीष्मकालीन, डिग्री, सर्द

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बुधवार की रात अब तक की सबसे सर्द रात रही। यहां रात का तापमान शून्य से 3.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। यह यहां अब तक दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने  बताया कि आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

पहलगाम में रात का तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में यह 1.4 डिग्री और लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में शून्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

जम्मू क्षेत्र के जम्मू शहर में सबसे कम 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि कटरा में 10.3 डिग्री, बटोट में 8.2, बनिहाल में 2.7 डिग्री और भदरवाह में 3.5 डिग्री सेल्सिस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10-11 दिसंबर को राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

=>
=>
loading...