Entertainment

इस भारतीय गाने ने YouTube पर रचा इतिहास, मिले 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज़

मुंबई। टी-सीरीज ने फेमस पंजाबी सॉन्ग ‘लौंग लाची’ यूट्यूब पर रिकार्ड बना दिया है। इस गाने को 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को 21 फरवरी 2018 को यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था। इस गाने ने यह रिकॉर्ड दो साल से भी कम समय में पा लिया है। यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यू हासिल करने वाला यह एकमात्र भारतीय गाना है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है।

ये गाना एमी विर्क, नीरू बाजवा और अंबरदीप पर फिल्माया गया है। गाने का म्यूजिक गुरमीत सिंह ने दिया है और इसे फेमस सिंगर मन्नत नूर ने गाया है। वहीं, लिरिक्स हरमनजीत ने लिखे हैं। इस पंजाबी गाने की लोकप्रियता देखते हुए बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘लुका-छिपी’ में इसके हिंदी वर्जन को फिलमाया जा चुका है।

इस गीत को इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने पर गुरमीत का कहना है, “इस गाने की रचना करने पर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।” जिसके साथ गुरमीत गाने से जुड़े सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH