NationalTop News

मनोज नरवणे बने नए सेना प्रमुख, बिपिन रावत संभालेंगे सीडीएस का पद

नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत रिटायर होने के बाद उनकी जगह अब जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण कर लिया है।

मंगलवार को बिपिन रावत की मौजूदगी में मनोज नरवणे देश के 28वें सेना प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया। बता दें कि आर्मी चीफ बनने से पहले नरवणे इस्टर्न कमांड के प्रमुख थे।

इस्टर्न कमांड भारत-चीन की 4000 किलोमीटर लंबी सीमा की देखभाल करती है। गौरतलब है कि बिपिन रावत आज ही सेना प्रमुख के पद से रिटायर हुए हैं।

वह देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनने वाले हैं, उनके नाम का ऐलान हो चुका है, नए साल पर वो सीडीएस का पद संभालेंगे। बुधवार को रिटायर होने के बाद बिपिन रावत ने मनोज नरवणे को बधाई दी और कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह सेना को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH