NationalTop News

दिल्ली हाईकोर्ट में निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई, डेथ वारंट रद्द करने की मांग

नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश कुमार ने अदालत की ओर से जारी किए गए डेथ वारंट पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की है।

बुधवार की सुबह दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकेश की अर्जी पर सुनवाई शुरू हो चुकी है। रेप के आरोपी मुकेश का कहना है कि उसकी दया याचिका अभी राष्ट्रपति के पास लंबित है, इसलिए डेथ वारंट को रद्द कर दिया जाए।

मुकेश की ओर से वरिष्ठ वकील रिबाका जॉन मुकदमा लड़ रही हैं। बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने मुकेश और विनय की ओर से दाखिल की गई क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर दी थी।

गौरतलब है कि सभी दोषियों के लिए अदालत ने डेथ वारंट जारी कर दिया था। वारंट के मुताबिक चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटका दिया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH