Entertainment

यूपी के बाद महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री हुई ‘तानाजी’

मुंबई। यूपी के बाद अब अजय देवगन की फिल्म तानाजी को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद ये फैसला लिया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक 178 करोड़ रु से ज्यादा की कमाई कर ली है।

दरअसल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट और पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की थी, जिसके बाद आज ये फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि शिवसेना ने अपनी पार्टी की स्थापना को लेकर अब तक मराठी मानुष के नाम से राजनीति की है। अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ की फिल्म मालसुरे पर बनी है जो मराठों के महानायक थे। ऐसे में अगर महाराष्ट्र सरकार ही अपने राज्य में इस फिल्म को ट्रैक्स फ्री नहीं कर पा रही थी, तो इसे राजनीतिक दबाव समझा जा रहा था। दूसरी तरफ छपाक भी कई राज्यों में टैक्स फ्री की जा चुकी है। हालांकि ये सब वहीं राज्य हैं जहां कांग्रेस या कांग्रेस के सहयोग से बनी सरकार है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH